पटना: पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया (Two Arrested In Rape Case Patna) है. बाइक सवार युवकों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत कर आरोपियों को पकड़ने के लिए गुहार लगाई जिसपर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली कि रात में शौच के लिए बाहर गई दो नाबालिग बहनों के साथ आरोपियों ने हथियार के बल पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार की सुबह धर दबोचा.
रात भर बनाए रखा बंधक- बताते चलें कि फुलवारी शरीफ थाना की दो नाबालिग बहन देर रात अपने घर के बगल के खेत में शौच करने गई थी. इसी क्रम में बाइक पर सवार हथियार लेकर दो युवक वहां पहुंचे और दोनों बहनों को बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने दोनों बहनों को हथियार के बल पर रातभर खेत में ही दुष्कर्म किया. दोनों बहनों ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो पिस्तौल दिखाकर हत्या करने की धमकी दे डाली.