बेंगलुरू : पाकिस्तान की दो वर्षीय अमायरा सिकंदर खान का शहर के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (बीएमटी) हुआ है. कराची के रहने वाले क्रिकेट कमेंटेटर सिकंदर बख्त की बेटी हाल ही में नारायण हेल्थ में बीएमटी की मदद से म्यूकोपॉलीसेकेराइडोसिस टाइप 1 (एमपीएस) से ठीक हो गई. हेल्थकेयर चेन की अध्यक्ष और संस्थापक देवी शेट्टी ने बुधवार को कहा कि म्यूकोपॉलीसेकेराइडोसिस एक दुर्लभ स्थिति है जिसमें आंखों और मस्तिष्क सहित कई अंगों के कामकाज को प्रभावित करने की क्षमता है. डॉक्टरों ने कहा कि अमायरा (2.6 वर्ष की आयु) को उसके पिता के अस्थि मज्जा का उपयोग करके बचाया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. सुनील भट ने कहा कि म्यूकोपॉलीसेकेराइडोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में एक किण्वक (एंजाइम) खत्म हो जाता है. उस एंजाइम की कमी की वजह से रोगी के शरीर में कई परिवर्तन होने लगते हैं, लीवर और स्पलीन बड़ा हो जाता है. हड्डियों में भी बदलाव देखने को मिलते हैं. दरअसल, प्लीहा, रक्त कोशिकाओं के स्तर को नियंत्रित करता है. इसमें मरीज की आंखें और मस्तिष्क समेत शरीर के कई दूसरे अंग काम करना बंद कर देते हैं.