कन्नौज:ठठिया थाना क्षेत्र के दन्नापुरवा गांव के रहने वाले 2 श्रमिकों की कश्मीर के शोपियां जिले के हरमन गांव में सोमवार रात आतंकी हमले में मौत हो गई. मौत की सूचना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. मृतक वहां पर सेब पैकिंग का काम करते थे. गौरतलब है कि दोनों मजदूर मंगलवार की सुबह ट्रेन से वापस लौटने वाले थे. गांव से करीब 30 लोग मजदूरी करने के लिए वहां गए थे. जिसमें 23 लोग वापस आ गए थे. 5 लोग अभी भी वहीं पर मौजूद है.
जानकारी देते परिजन और एसडीएम उमाकांत तिवारी. मौत के एक घंटे पहले पत्नी से हुई थी बात
मृतक मुनेश कुमार की पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि घटना के करीब 1 घंटे पहले ही पति से फोन पर बात हुई थी. तब वह सही सलामत थे. खाना खाकर सोने की बात कह रहे थे. बताया कि मजदूरी का हिसाब न होने की वजह से वह वहीं रूक गए थे. मंगलवार की सुबह ट्रेन से कन्नौज लौटने वाले हैं. ग्रामीणों के मुताबिक गांव से हर साल 30 से 40 लोग कश्मीर में सेब पैकिंग करने का काम करने जाते थे.
कश्मीर के शोपियां जिला के हरमन गांव में आतंकी हमले में सोमवार रात कन्नौज के 2 मजदूरों की मौत जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के दन्नापुरवा गांव राम सागर (50) पुत्र गज्जा और मुनेश कुमार (40) पुत्र राम अवतार परिवार के पालन पोषण के लिए कश्मीर में मजदूरी करने के लिए गए गए थे. गांव से करीब 30 लोग कश्मीर में सेब पैकिंग करने के लिए गए थे. सभी लोग शोपियां जिला के हरमन गांव में सेब पैकिंग करते थे. बीती रात आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. जिसमें दोनों लोग हमले का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई. जैसे ही दोनों मजदूरों की मौत की सूचना उनके गांव में परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. सांत्वना देने वालों का उनके गांव में तांता लग गया. परिजनों ने प्रशासन से शवों को गांव लाए जाने की गुहार लगाई है.
28 अगस्त को कश्मीर में मजदूरी करने गए थे मृतक
परिजनों के मुताबिक मुनेश व राम सागर बीते 28 अगस्त को मजदूरी करने के लिए कश्मीर गए थे. मृतक मुनेश के 3 बच्चे है. जिसमें अनुष्का, प्रिया व रंजीत है. मृतक का परिवार बेहद गरीब है. झोपड़ी डालकर परिवार गुजर बसर कर रहा है. वहीं मृतक राम सागर के भी 3 बच्चे है. जिसमें प्रांशु, संतोषी व हिमांशु है. यह लोग हर सीजन में सेब की पैकिंग करने जाते थे.
इसे भी पढे़ं-जम्मू कश्मीर के शोपियां में लश्कर के दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार