दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित महाजेनको संयंत्र में हादसे में दो कर्मियों की मौत - Mahagenco Khaparkheda Plant

महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के यहां खापरखेड़ा संयंत्र में बुधवार देर रात एक ‘स्टेकर रिक्लेमर मशीन’ के केबिन के गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित महाजेनको संयंत्र में हादसे में दो कर्मियों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित महाजेनको संयंत्र में हादसे में दो कर्मियों की मौत

By

Published : Aug 18, 2022, 12:51 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के यहां खापरखेड़ा संयंत्र में बुधवार देर रात एक ‘स्टेकर रिक्लेमर मशीन’ के केबिन के गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह हादसा देर रात एक बजकर 50 मिनट पर हुआ. उन्होंने बताया कि मशीन का केबिन असंतुलित होने के बाद गिर गया, जिसके कारण मशीन चला रहे दो लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें: महाराष्ट्र : 'काला जादू' करते हुए माता-पिता ने पांच साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

विज्ञप्ति में बताया गया कि मृतकों की पहचान महाजेनको के कर्मी संतोष मेशराम (30) और संविदा पर काम करने वाले प्रवीण शेंदे (35) के रूप में की गई है. संयंत्र के मुख्य अभियंता राजू घुगे ने कहा कि बिजली कंपनी मृतकों के परिवारों को मुआवजा देगी और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि इस तरह की घटना दोबारा न हो. विज्ञप्ति में बताया गया कि बिजली कंपनी ने इस हादसे के बाद तीन ऑपरेशन इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details