सूरत: शहर के ऐतिहासिक कटारगाम जीआईडीसी क्षेत्र में क्रेन की मदद से तीसरी मंजिल पर एक कढ़ाई मशीन पहुंचाई जा रही थी. इस बीच क्रेन का बेल्ट टूट गया और मशीन तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई. इसी बीच मशीन पर बैठा एक युवक और तीसरी मंजिल पर खड़ा एक युवक दोनों गिर गए.
दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर कतरगाम पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. लोगों का आरोप है कि क्रेन से मशीन को तीसरी मंजिल पर पहुंचाने के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया.