बस्तीः जिले में चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. चोर बड़ी आसानी से चोरी करने आते हैं और घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल जाते हैं. जनपद में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है. आए दिन चोर किसी न किसी घर को, दुकान को, यहां तक कि एटीएम को ही अपना निशाना बना रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर सो रही है. इतना ही नहीं, आश्चर्य की बात तो यह है कि पुरुष चोर के साथ-साथ अब महिला चोर भी मैदान में उतर आई हैं और बस्ती पुलिस को खुली चुनौती दे रही हैं.
दिनदहाड़े चोरी की एक घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र से आई है. यहां दो महिला चोर एक सोने की दुकान पर पहुंची. पहले तो सोने की डिजाइन देखने के बहाने दुकान के मालिक को उलझाए रखा और जैसे ही दुकानदार उनको सोने के डिजाइन दिखाने में मशगूल हुआ, वैसे ही इन दोनों महिला चोरों में से एक महिला चोर ने सोने के झुमके को हाथ की सफाई दिखाते हुए उड़ा लिया. इसके बाद यह दोनों महिलाएं डिजाइन नापसंद होने की बात कहकर आगे चलती बनी.