दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ स्थल से दो शवों के साथ 12 बोर की दो बंदूक, विस्फोटक समाग्री, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं.

By

Published : Mar 15, 2022, 10:03 PM IST

two women Naxals killed in encounter
मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा :छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के सरहदी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सोमवार रात नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा व डीआरजी सुकमा और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. जवानों को अपनी ओर आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ एक घंटे तक चली. पुलिस जवानों को हावी होता देख नक्सली जगलों में भाग निकले.

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ग्राम गोरली और मुटेली के बीच जंगल पहाड़ी में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना पर दंतेवाड़ा-सुकमा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. इसमें हमें बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर दो महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ. साथ ही 12 बोर की दो बंदूक, विस्फोटक समाग्री, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए.

मृत महिला नक्सली की पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्या/ एलओएस कमाण्डर मंजूला पुनेम के तौर पर हुई है. वहीं दूसरी मृत महिला नक्सली की शिनाख्त डीवीसी सुरक्षा दलम सदस्या गंगी मुचाकी मेसडब्बा थाना कूकानार जिला सुकमा के रूप में हुई. एलओएस कमाण्डर पर 5 लाख एवं डीवीसी सुरक्षा दलम सदस्या पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा मुठभेड़ में मारा गया जैश का आतंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details