दंतेवाड़ा :छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के सरहदी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सोमवार रात नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा व डीआरजी सुकमा और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. जवानों को अपनी ओर आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ एक घंटे तक चली. पुलिस जवानों को हावी होता देख नक्सली जगलों में भाग निकले.
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ग्राम गोरली और मुटेली के बीच जंगल पहाड़ी में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना पर दंतेवाड़ा-सुकमा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. इसमें हमें बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर दो महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ. साथ ही 12 बोर की दो बंदूक, विस्फोटक समाग्री, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए.