ठाणे (महाराष्ट्र):मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगने से दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं. दमकल अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक इमारत की पहली मंजिल पर बने अपार्टमेंट में गैस का रिसाव होने के बाद मंगलवार देर रात आग लगी और यह पूरे मकान में फैल गई. उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद छह माह के बच्चे समेत छह लोग मकान में फंस गए.
ठाणे में गैस का रिसाव होने से अपार्टमेंट में लगी आग, दो महिलाएं झुलसीं - महाराष्ट्र न्यूज़
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में मंगलवार रात एक अपार्टमेंट में आग लग गई, जिसमें दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं. दमकल अधिकारियों ने बताया कि अपार्टमेंट में गैस का रिसाव होने के कारण आग लगी और यह पूरे मकान में फैल गई.
अपार्टमेंट में आग
एक स्कूटर पर वहां से गुजर रहा मुंबई पुलिस की फोर्स वन इकाई का एक जवान मदद करने के लिए रुका और उसने पड़ोसियों की मदद से मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला. अधिकारियों ने बताया कि घटना में दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गई हैं और उन्हें ऐरोली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारण अपार्टमेंट को भी नुकसान पहुंचा है. एक अधिकारी ने बताया कि बाद में स्थानीय दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. (पीटीआई-भाषा)