दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

commitment ring ceremony : हमसफर बनीं दो महिला डॉक्टर, गोवा में होगी शादी - same sex marriage maharashtra

महाराष्ट्र के नागपुर में दो महिला डॉक्टर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों ने हाल ही में Commitment ring ceremony कर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया है.

दो महिला डॉक्टर
दो महिला डॉक्टर

By

Published : Jan 5, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:48 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के नागपुर में दो महिला डॉक्टरों की रिंग सेरेमनी (ring ceremony of lesbians) की खबर आई है. हाल ही में एक 'कमिटमेंट रिंग सेरेमनी' में दोनों महिला डॉक्टरों (Commitment ring ceremony of two lady docs) ने एक-दूसरे का जीवनभर हाथ थामे रहने का संकल्प लिया है.

दो महिला डॉक्टर शादी के बंधन में बंधेंगी

जीवनभर के लिए हमसफर बनने का फैसला ले चुकी दोनों महिला डॉक्टर गोवा में विवाह (lesbian gets marry in goa) करेंगी. इन महिला डॉक्टर्स में से एक डॉ. परोमिता मुखर्जी (Dr. Paromita Mukherjee) ने कहा कि हमने इस रिलेशनशिप को 'लाइफटाइम कमिटमेंट' का नाम दिया है. हम गोवा में शादी करने की योजना बना रहे हैं.

डॉ. परोमिता ने बताया कि मेरे पिता को 2013 से मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में पता है. हाल ही में मैंने जब अपनी मां को यह बताया तो वह हैरान रह गईं, लेकिन बाद में वह भी राजी हो गईं हैं, क्योंकि वह मुझे खुश देखना चाहती हैं.

पढ़ें :-तेलंगाना में समलैंगिक जोड़े ने शादी की, कहा- सभी को मजबूत संदेश दिया है

वहीं, दूसरी चिकित्सक डॉ सुरभि मित्रा (Dr. Surbhi Mitra) ने बताया कि मेरे परिवार की ओर से मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन का कभी कोई विरोध नहीं किया गया. दरअसल, जब मैंने अपने माता-पिता को बताया तो वे खुश हुए.

उन्होंने बताया कि मैं एक मनोचिकित्सक हूं और कई लोग मुझसे दोहरी जिंदगी जीने की बात करते हैं, क्योंकि वे अपने लिए स्टैंड नहीं ले सकते हैं.

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details