मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इसमें मंदिर के पास लाइन में लगीं दो महिला श्रद्धालुओं की अचानक तबियत बिगड़ गई. दोनों महिलाएं वहीं गिर पड़ीं. बेहोशी की हालत में दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि भीड़ का दबाव महिलाएं सहन नहीं कर सकीं और उनकी मौत हो गई.
वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे थे. रविवार शाम 4.30 बजे लाइन में लगी दो महिला श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बीमार महिलाओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक महिला की शिनाख्त अंजलि गुप्ता (62) वर्ष के के रूप में हुई है. जबकि दूसरी महिला का शव परिजन ले गए. बताया जा रहा कि दोनों महिलाएं भीड़ का दबाव नहीं सहन कर सकीं.
भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड