मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 15 दिन की बच्ची को बेचने की कोशिश करने वाली दो महिलाओं को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं यहां के वर्ली और गोवंडी क्षेत्र की रहने वाली हैं और वे पुणे के दंपती को 4.5 लाख रुपये में नवजात बच्ची को बेचने का प्रयास कर रही थीं.
पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले पुणे के एक दंपती एडॉप्शन सेंटर गए थे और बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन किया था. बाद में उन्हें एक अंजान नंबर से मैसेज किया गया कि एक महिला अपने नवजात शिशु को बिना किसी कानूनी औपचारिकताओं के उन्हें 4.5 लाख रुपये में देना चाहती है. इस पर दंपती को शक हुआ और उन्होंने पुणे के महिला एवं बाल कल्याण आयुक्त कार्यालय में मामले की जानकारी दी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये मैसेज मुंबई से किए गए थे.