गोलपाड़ा (असम) :असम में दो हाथी मृत मिले हैं. एक गोलपाड़ा में मिला, जबकि दूसरा काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) के पास. स्थानीय लोगों के अनुसार जहरीला खाना खाने से एक हथिनी की मौत हुई है. शक है कि उसे किसी ने जहर देकर मारा है. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे जंगली हाथी की मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस महीने अब तक गोलपाड़ा में तीन जंगली हाथियों की मौत हो चुकी है.
उधर, असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास एक जंगल में सोमवार को एक हाथी के बच्चे का शव मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसी जगह दफना दिया गया. हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की रात करीब चार से पांच जंगली हाथियों के झुंड के चीखने की आवाज सुनी गई. उन्हें संदेह है कि वयस्क हाथियों के दस्तक देने से बच्चे की मौत हुई है.