दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Umesh Pal murder case: पांच लाख के दो इनामी शूटर बिहार के बाहुबली की शरण में!

उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच लाख के दो इनामी शूटर बिहार के बाहुबली की शरण में पहुंच गए हैं. उनकी तलाश में पुलिस और एसटीएफ टीम जुटी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 6:24 PM IST

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अरमान और गुड्डू बमबाज की तलाश में पुलिस और एसटीएफ का बिहार का चक्कर तेज हो गया है. पुलिस और एसटीएफ की टीमें उमेश पाल हत्याकांड में बाइक से पहुंचे शूटर अरमान और गुड्डू बमबाज की बिहार में तलाश तेजी से कर रही है. बाइक सवार शूटर अरमान बिहार का ही मूल निवासी है और वह उमेश पाल हत्याकांड के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथ बिहार में फरारी काट रहा है. इन दोनों पर पुलिस ने पांच-पांच लाख के इनाम घोषित कर रखे हैं. संभावना जताई जा रही है कि दोनों बिहार के किसी बाहुबली की शरण में हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करके दहशत फैलाने वाला गुड्डू मुस्लिम अपने साथी अरमान के साथ बिहार की तरफ फरार हुआ है. पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शूटर अरमान बिहार का रहने वाला है. वह अपने साथ बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर बिहार में कहीं छिप गया है. पुलिस और एसटीएफ ने बिहार में घेराबंदी शुरू की है लेकिन दोनों पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. लगातार दबिश और छापेमारी के बावजूद यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम खाली हाथ है.

बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद ने 5 शूटरों के साथ मिलकर उमेश पाल की हत्या अंजाम दी थी.इस वारदात को अंजाम देकर अतीक का बेटा साथियों के साथ फरार हो गया था जबकि पुलिस ने उसके साथ घटना में शामिल शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद से पुलिस ही नहीं यूपी एसटीएफ को भी इस केस में शामिल कोई शूटर नहीं मिल पाया है.

इस बीच आशंका जताई जा रही है कि बिहार के एक बड़े बाहुबली नेता के संरक्षण में शूटर अरमान और गुड्डू मुस्लिम बमबाज छिपे हुए हैं. बिहार के उस बाहुबली से अरमान की नजदीकी का लाभ उसे मिल रहा है. उसके संरक्षण की वजह से यूपी एसटीएफ भी अरमान और गुड्डू मुस्लिम तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि इस एक महीने के दौरान जांच टीमों को अरमान और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली लेकिन वहां तक पुलिस टीमो के पहुंचने से पहले ही दोनों अपना ठिकाना बदल चुके थे. इसके साथ ही सूत्र यह भी बता रहे हैं कि बिहार में दबिश और छापेमारी में वहां की पुलिस का अपेक्षित सहयोग न मिल पाने की वजह से भी दोनों इनामी बदमाशों को पकड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के साढ़ू की 300 बीघे जमीन पर चला बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details