रायबरेलीः जिले में तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर (Two trucks collide) हो गई. इस हादसे में दो चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मार्ग पर रेयान स्कूल के पास हुआ.जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मार्ग पर रेयान स्कूल के पास सुल्तानपुर की ओर से आ रहे ट्रक की रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और चालक फंस गए.
आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों से चालकों और क्लीनरों को निकाला. दोनों ट्रकों के चालकों व एक क्लीनर की मौत हो गई. एक क्लीनर गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.