नई दिल्ली:मणिपुर की घटना पर देशभर में उबाल है. जगह-जगह लोग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, उनको प्रताड़ित किया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अमित मालवीय ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि घटना 19 जुलाई को मालदा में हुई थी. उन्होंने अपराध की धुंधली तस्वीरों वाला एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
ममता बनर्जी की तीखी आलोचना:उन्होंने मणिपुर घटना की तीखी आलोचना करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा यह एक ऐसी घटना थी, जिस पर उनको सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने कार्रवाई तो दूर घटना की निंदा तक नहीं की.
उन्होंने कहा कि मणिपुर घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, कांग्रेस शासित राज्यों और टीएमसी शासित प्रदेश पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं. मालवीय ने ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, न तो उन्होंने बर्बरता की निंदा की और न ही दर्द-पीड़ा व्यक्त की, क्योंकि इससे एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी खुद की विफलता उजागर होती है.
पुलिस बनी मूकदर्शक:मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आतंक जारी है. मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं निर्वस्त्र कर प्रताड़ित किया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही.