अगरतला : गुरुवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को जीबीपी अस्पताल अगरतला में भर्ती कराया गया है. टीएमसी का आराेप है कि भाजपा समर्थकाें ने उन पर हमला किया है.
दाेनाें तृणमूल कार्यकर्ता उदयपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, जहां से टीएमसी नेता सुष्मिता देव, ब्रात्य बसु और कुछ अन्य लोग दोपहर में ही लाैटे थे. वे वहां माता त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा करने गए थे.
तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने आराेप लगाया कि भाजपा ने उन लोगों को निशाना बनाया है. पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन यह हमले का कारण नहीं हो सकता.