दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दाे TMC कार्यकर्ता घायल, भाजपा पर लगाया आराेप - Two TMC workers attacked

अगरतला में तृणमूल कांग्रेस के दो समर्थकों पर हमला करने का मामला सामने आया है. दाेनाें को जीबीपी अस्पताल अगरतला में भर्ती कराया गया है.

दाे
दाे

By

Published : Sep 3, 2021, 1:34 PM IST

अगरतला : गुरुवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को जीबीपी अस्पताल अगरतला में भर्ती कराया गया है. टीएमसी का आराेप है कि भाजपा समर्थकाें ने उन पर हमला किया है.

दाेनाें तृणमूल कार्यकर्ता उदयपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, जहां से टीएमसी नेता सुष्मिता देव, ब्रात्य बसु और कुछ अन्य लोग दोपहर में ही लाैटे थे. वे वहां माता त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा करने गए थे.

तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने आराेप लगाया कि भाजपा ने उन लोगों को निशाना बनाया है. पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन यह हमले का कारण नहीं हो सकता.

उन्हाेंने कहा कि उनका जीबीपी अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में सीटी स्कैन कराया जा रहा है. बसु ने यह भी कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : बंगाल : भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक की मौत, छह घायल

आपकाे बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक हिंसा का दाैर जारी है. यहां से आये दिन राजनीतिक हिंसा की खबरें आ रही हैं, जहां भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे काे इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details