दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : चोरी के आरोपियों ने थाने में की आत्महत्या - पुलिस उपाधीक्षक एस. जी. राणा

पुलिस उपाधीक्षक एस. जी. राणा ने कहा कि दोनों दांग जिले के वघाई तालुका के रहने वाले थे और उन्हें चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को थाने लाया गया था.

आत्महत्या
आत्महत्या

By

Published : Jul 21, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 5:45 PM IST

गांधीनगर :गुजरात के नवसारी जिले (Navsari district of Gujarat) से थाने में बंद दो संदिग्धों की कथित रूप से आत्महत्या की खबर सामने आई है. दरअसल, दोनों युवकों को चोरी के आरोप में थाने लाए गए थे.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिखली थाने में बंद सुनील पवार (19) और रवि जादव (19) ने सुबह पांच से आठ बजे के बीच हवालात में तार की मदद से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे.

पढ़ें :ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपनों को खोने वाले लोग केंद्र को अदालत में ले जाएं : राउत

पुलिस उपाधीक्षक एस. जी. राणा ने कहा कि दोनों दांग जिले के वघाई तालुका के रहने वाले थे और उन्हें चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को थाने लाया गया था.

मामले की जांच कर रहे राणा ने कहा कि सुबह पांच से सात बजे के बीच, चोरी के संदिग्धों ने अज्ञात कारणों से तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 21, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details