दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Associates of LeT arrested : जम्मू कश्मीर में धरे गए लश्कर के दो आतंकी, गोला बारूद बरामद - लश्कर ए तैयबा एलईटी

बारामूला पुलिस के अनुसार, आतंकवादी सहयोगियों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने की बात कबूल की और कहा कि उन्होंने बारामूला जिले में लक्षित हत्या के लिए हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 10:45 AM IST

बारामूला : हाल के दिनों में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की सख्त पहरेदारी के कारण आंतकी संगठनों की रीढ़ टूट गई है. लेकिन फिर भी आतंकी संगठन यहां-वहां अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन सेना की सख्ती के कारण आतंकी अपनी नापाक साजिशों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. मंगलवार को भी बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार किया गया.

अधिकारियों ने मंगलवार को एक बयान के माध्यम से बताया कि प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित संगठन, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को बारामूला जिले के क्रेरी गांव में एक बस स्टॉप पर गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने कहा कि दोनों आतंकी मददगारों या संपर्ककर्ताओं की पहचान दायेम मजीद खान और उबैर तारिक के रूप में की गई है.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि क्रेरी में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी पर, बारामूला पुलिस और 29 आरआर के संयुक्त बलों ने एक बस स्टॉप पर एक एमवीसीपी तैनात किया. दो संदिग्ध व्यक्ति जो मुख्य सड़क क्रेरी की ओर से आ रहे थे, उन्होंने संयुक्त नाका पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन चतुराई से उन्हें पकड़ लिया गया. उनके खिलाफ यूए (पी) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बारामूला पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 14 जिंदा पिस्तौल राउंड, 1 आईडी कार्ड और आधार कार्ड की 1 जेरॉक्स कॉपी बरामद की गई. उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया. बारामूला पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान दोनों आतंकवादी सहयोगियों ने कबूल किया कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. दोनों गिरफ्तार आतंकी ने पुलिस के सामने यह भी कबूल किया कि उन्होंने बारामूला में लक्षित हत्या के लिए हथियार और गोला-बारूद एकत्र किया था.

ये भी पढ़ें

इससे पहले सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को बीएसएफ ने ड्रग तस्करी के लिए भारत में प्रवेश करने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. बीएसएफ को उसके पास से 4 किलो संदिग्ध नशीले पदार्थ का पैकेट मिला. बीएसएफ के बयान के मुताबिक, घुसपैठिये की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details