दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-बद्र के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार व गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर पुलिस ने 1 नवंबर को शाल्टेंग इलाके से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि रात्रि चेकिंग के दौरान इन संदिग्धों को रोका गया और चेकिंग के बाद उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. terrorist organization al-badr, Jammu and Kashmir Police

terrorist associate arrested
आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 9:41 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने 1 नवंबर को शाल्टेंग इलाके से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. परिम्पोरा पुलिस और मुजगुंड पुलिस की संयुक्त पार्टी द्वारा शाल्टेंग पुल के पास एक सुरक्षा चौकी पर देर रात की तलाशी के दौरान, अल-बद्र के दो आतंकवादी सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस आतंकवादी सहयोगियों की पहचान अब्दुल रशीद डार के पुत्र यावर रशीद और गुलाम नबी भट के पुत्र बासित नबी के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों ही सदरबाला, बांदीपोरा के निवासी हैं. पुलिस ने जब उनकी गहन तलाशी ली, तो उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ.

बरामद हथियारों और बारूद में एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 28 राउंड गोला बारूद और एक हथगोला शामिल है. दोनों के खिलाफ परिम्पोरा पुलिस स्टेशन में धारा 7/25 शस्त्र अधिनियम, 4/5, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 18,23,39 यूए (पी) अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 159/2023 दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि बीते दिन ही बारामुला में लश्कर के चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर को बारामूला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सेना और सीआरपीएफ के साथ नाराधिरी डेंजरपोरा जंक्शन पर स्थापित चेकपॉइंट पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details