चामराजनगर: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में झरने डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई. दोनों पर्यटक तैराकी का आनंद ले रहे थे इस दौरान हादसा हुआ. दोनों तमिलनाडु के रहने वाले थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी. जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले के हनूर तालुक में होगेनाकल झरने पर दो पर्यटकों पहुंचे थे.
बताया जाता है कि दोनों झरने में तैरने लगे. इस दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलने पर दोस्तों और स्थानीय लोगों ने माले महादेश्वर पहाड़ी पुलिस को सूचित किया. पुलिस की मौजूदगी में कुशल तैराकों की मदद से दोनों के शव बरामद किये गये. पर्यटकों की पहचान तमिलनाडु राज्य के कृष्णागिरी जिले के निवासी शबरी (24) और अजित (26) के रूप में हुई.