कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों को एक अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. एक संयुक्त अभियान में दो संदिग्ध पकड़े गए हैं. संदिग्धों के पास से आपत्तिजनक सामान, हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं. इनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस गहराई से पूछताछ में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि संदिग्ध किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
जानकारी के अनुसार विशिष्ट खुफिया सूचना पर भारतीयसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में आज कुपवाड़ा के गुशी ब्रिज पर एक मोबाइल वाहन अवरोधन पोस्ट (एमवीआईपी) स्थापित किया गया. वाहनों की जांच की जा रही थी. इस बीच दो संदिग्ध नजर आए. शक होने पर पुलिस ने इन्हें रोका और इनसे पूछताछ शुरू की.
इस दौरान इन्होंने पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दिया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. शक गहराने पर इनकी तलाशी ली गई. इस दौरान दोनों संदिग्धों के पास से आपत्तिनजक सामान बरामद किए गए. साथ ही हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल, गोला बारूद भी पाए गए. इसे तुरंत जब्त कर लिया गया और दोनों को हिरासत में ले लिया गया.