दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के उरी में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मामले सामने आए

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आज मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

Two suspected cases of monkeypox reported from Uri Jammu Kashmir
जम्मू कश्मीर के उरी में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मामले सामने आएEtv Bharat

By

Published : Oct 10, 2022, 12:16 PM IST

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके से सोमवार को मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध मामले उरी के स्थानीय निवासी हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

अधिकारियों ने कहा, 'मामलों में बुखार और उनकी त्वचा पर चेचक या चेचक जैसा घाव हो गया है. उनके नमूने एसकेआईएमएस (SKIMS) माइक्रोबायोलॉजी विभाग को भेजे गए हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'अभी तक हम मंकीपॉक्स की पुष्टि नहीं कर सकते हैं, लेकिन साथ ही इससे इंकार भी नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में एलजी प्रशासन ने जेके सीमेंट्स के विनिवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी

उन्होंने कहा,' हम उन रिपोर्टों की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो बीमारी के बारे में भ्रम को दूर कर देंगी. मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है. जिसमें चेचक के समान लक्षण होते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details