नई दिल्ली :एलएसआर कॉलेज (LSR College) की एक छात्रा और जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के एक छात्र को 2021 के संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा (promote the United Nations Sustainable Development Goals) देने व युवा परिवर्तनकारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिष्ठित डायना पुरस्कार से सम्मानित (honored with the Diana Award) किया गया है.
एलएसआर कॉलेज की 21 वर्षीय देवांशी रंजन (Devanshi Ranjan) अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. वह लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट नामक एनजीओ (NGO named Ladli Foundation Trust) के साथ काम करते हुए कोविड-19 महामारी (covid 19 pandemic) के बीच गरीब बच्चों विशेषकर छात्राओं की पढ़ाई में मदद कर रही हैं.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (Bachelor of Architecture) (बी.आर्क) में चौथे वर्ष के छात्र कैफ अली को सतत आश्रय का डिजाइन तैयार करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. विश्वविद्यालय ने एक बयान में बताया कि उनके डिजाइन से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिली.
पढ़ें-डेक्कन पेन स्टोर : जहां मौजूद हैं ₹300 से ₹1.5 लाख के पेन
वेल्स की राजकुमारी डायना की स्मृति में दिये जाने वाले इस पुरस्कार को किसी युवा व्यक्ति के सामाजिक कार्यों या मानवीय प्रयासों के लिए दिया जाने वाला 'सर्वोच्च सम्मान' माना जाता है.