दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : बाड़मेर में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, एक की गोली लगने से मौत, दूसरा जोधपुर रेफर - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के बाड़मेर जिले में जोधपुर ग्रामीण पुलिस और बाड़मेर पुलिस की तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई (two Smugglers encountered) है. मुठभेड़ में दो तस्करों को गोली लगी, इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक को जोधपुर रेफर किया है.

Smugglers encountered by Rajasthan Police
Smugglers encountered by Rajasthan Police

By

Published : Jul 7, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 3:15 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार को बाड़मेर पुलिस और जोधपुर ग्रामीण पुलिस की तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दो तस्कर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिले के नाहटा अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया. जबकि प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है. राजस्थान पुलिस ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी साझा की है.

बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि गिड़ा थाना इलाके में पुलिस और तस्करों के मुठभेड़ हुई है. साथ ही इस कार्रवाई को लेकर राजस्थान पुलिस ने एक ट्वीट करते हुए कार्रवाई के बारे में बताया. जानकारी के मुताबिक जिले के गिड़ा थाना इलाके में बाड़मेर पुलिस और जोधपुर ग्रामीण थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दे रही थी. इसी दौरान तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.

राजस्थान पुलिस का ट्वीट.

पढ़ें. Encounter in Barmer: पुलिस व तस्करों के बीच मुठभेड़, 6 गिरफ्तार, 4 पिस्टल व 3 स्कॉर्पियो बरामद

नाहटा अस्पताल छावनी में तब्दील : कार्रवाई के दौरान दो तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस आनन-फानन में दोनों घायलों को नाहटा अस्पताल लेकर पहुंची. तस्कर ओम प्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कोशलाराम पुत्र खेराजराम को पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जोधपुर रेफर किया गया. पुलिस ने नाहटा अस्पताल को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

राजस्थान पुलिस का ट्वीट : राजस्थान पुलिस ने शनिवार को दो ट्वीट कर जानकारी साझा की है. इसके अनुसार जोधपुर ग्रामीण और बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओम प्रकाश की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई, जबकि 1,02,000 का इनामी बदमाश कोशलाराम घायल हो गया. दोनों डोडा पोस्त, हथियार तस्कर, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त थे. जोधपुर ग्रामीण, कमिशनरेट और बाड़मेर, प्रतापगढ़ और महाराष्ट्र के मोस्ट वांटेड थे.

हनुमान बेनीवाल ने किया ट्वीट : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि बाड़मेर जिले के गिड़ा क्षेत्र में पुलिस फायरिंग में मारे गए बायतु के भोजासर निवासी ओम प्रकाश जाट और घायल हुए कोशलाराम के परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी और सही जानकारी लेने के लिए भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग और पार्टी नेताओं को जोधपुर स्थित MDM अस्पताल जाने के लिए निर्देशित किया है.

Last Updated : Jul 8, 2023, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details