दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Two smugglers arrested : कुपवाड़ा में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, साढ़े चार किलो हेरोइन बरामद - कुपवाड़ा जिले में नशा तस्कर गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब साढ़े चार किलो हेरोइन बरामद की है. पुलिस को शक है कि ये हेरोइन सरहद पार से लाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Two smugglers arrested
दो नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2023, 3:45 PM IST

कुपवाड़ा : कुपवाड़ा जिले में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब साढ़े चार किलो हेरोइन बरामद की गई है.

पहले मामले में ताड़ क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर करनाह थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले की जांच के दौरान, पंजतारा करनाह निवासी फारूक अहमद शाह नामक एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

उसके कबूलनामे और खुलासे के आधार पर, कुपवाड़ा पुलिस ने सेना की इकाई 06 जेएके राइफल्स के साथ कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उसके घर के पास एक छिपने की जगह से 2.674 किलोग्राम नशीले पदार्थ हेरोइन के 03 पैकेट बरामद किए. उसे गिरफ्तार किया गया. मामले में जांच जारी है, कुछ और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.

इसी थाना क्षेत्र के एक अन्य मामले में राजा आफताब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. उसकी निशानदेही पर कुपवाड़ा पुलिस ने आर्मी यूनिट 06 जेएके राइफल्स के साथ तीतवाल में उसके घर के पास कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हेरोइन के 02 पैकेट बरामद किए, जिनका वजन लगभग 1.914 किलोग्राम था. राजा आफताब को गिरफ्तार किया गया.

प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि दोनों व्यक्ति शातिर मादक पदार्थ तस्कर हैं. दोनों ने नियंत्रण रेखा के पार से इन खेपों को प्राप्त किया था. आफ़ताब का भाई ज़हूर जो अतीत में अवैध रूप से एलओसी पार करने के बाद पीओजेके में रह रहा है. संदेह है कि उसी ने नशीले पदार्थों की आपूर्ति की. जबकि एक और भाई पहले से ही पुलिस स्टेशन नगरोटा जम्मू द्वारा दर्ज मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है.फारूक शाह पिछले कुछ समय से इस अवैध व्यापार में पीओजेके स्थित हैंडलर के भी निकट संपर्क में है.

पढ़ें- कश्मीर में पकड़ा गया पंजाब का दंपति, 40 करोड़ की हेरोइन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details