दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : गांधी अस्पताल में बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, एक महिला लापता! - two sisters gang rape in gandhi hospital hyderabad

गांधी अस्पताल में पति का इलाज कराने आई दो बहनों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि अस्पताल के रेडियोग्राफर ने अन्य छह लोगों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार किया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रेडियोग्राफर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मामले में एक महिला लापता है.

gang RAPE
gang RAPE

By

Published : Aug 17, 2021, 4:02 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल गांधी अस्पताल में गैंगरेप की घटना सामने आई है. अस्पताल के रेडियोग्राफर उमामहेश्वर पर पति का इलाज कराने आई दो बहनों ने गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. आरोपी रेडियोग्राफर महिला का रिस्तेदार बताया जा रहा है. रेडियोग्राफर के भरोसे ही महिला अपनी बहन के साथ पति का इलाज कराने गांधी अस्पताल आई थी. अभी एक महिला लापता है. पुलिस ने रेडियोग्राफर उमामहेश्वर समेत छह लोगो को हिरासत में लिया है और लापता महिला की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार महबूबनगर जिले के एक व्यक्ति को पांच अगस्त को किडनी की बीमारी के कारण गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी पत्नी और बहन मरीज की मदद के लिए साथ आई थीं. वहीं व्यक्ति का बेटा भी हर रोज अस्पताल आता था. 8 अगस्त को जब बेटा अस्पताल पहुंचा तो उसकी मां और मौसी वहां नहीं मिलीं. उसने अस्पताल में हर जगह तलाश किया, पर कुछ भी पता नहीं चला.

बेहोशी की हालत में मिली पीड़िता

पीड़िता के बेटे ने अस्पताल में कार्यरत रिश्तेदार रेडियोग्राफर उमामहेश्वर से इस बारे में पूछताछ की. लेकिन उसने भी कुछ नहीं बताया. इसके बाद बेटे ने हैदराबाद के चिलकालुगुडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसी बीच पता चला कि एक महिला बेहोशी की हालत में महबूबनगर में मिली है. पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई.

दी थी जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि उसका रिश्तेदार जो कि अस्पताल में रेडियोग्राफर है, 8 अगस्त को उसे और उसकी बहन को एक कमरे में ले गया, जहां उसने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. शराब पीते ही दोनों बेहोश हो गईं. फिर उमामहेश्वर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसने यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

दूसरे दिन भी किया बलात्कार

दूसरे दिन वह उन्हें तहखाने में एक अंधेरे कमरे में ले गया और फिर से बलात्कार किया. बाद में उन्हें शहर के विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छह लोगों के साथ उमामहेश्वर को हिरासत में लिया है.

पुलिस दुष्कर्म की शिकार एक अन्य महिला की तलाश कर रही है. पुलिस आरोपी उमामहेश्वर व अन्य से पूछताछ कर रही है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजाराव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ेंःजुड़वा नाबालिगाें से बलात्कार, दाेषी पीड़िता की मां समेत पांच काे उम्रकैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details