हैदराबाद : हैदराबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल गांधी अस्पताल में गैंगरेप की घटना सामने आई है. अस्पताल के रेडियोग्राफर उमामहेश्वर पर पति का इलाज कराने आई दो बहनों ने गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. आरोपी रेडियोग्राफर महिला का रिस्तेदार बताया जा रहा है. रेडियोग्राफर के भरोसे ही महिला अपनी बहन के साथ पति का इलाज कराने गांधी अस्पताल आई थी. अभी एक महिला लापता है. पुलिस ने रेडियोग्राफर उमामहेश्वर समेत छह लोगो को हिरासत में लिया है और लापता महिला की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार महबूबनगर जिले के एक व्यक्ति को पांच अगस्त को किडनी की बीमारी के कारण गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी पत्नी और बहन मरीज की मदद के लिए साथ आई थीं. वहीं व्यक्ति का बेटा भी हर रोज अस्पताल आता था. 8 अगस्त को जब बेटा अस्पताल पहुंचा तो उसकी मां और मौसी वहां नहीं मिलीं. उसने अस्पताल में हर जगह तलाश किया, पर कुछ भी पता नहीं चला.
बेहोशी की हालत में मिली पीड़िता
पीड़िता के बेटे ने अस्पताल में कार्यरत रिश्तेदार रेडियोग्राफर उमामहेश्वर से इस बारे में पूछताछ की. लेकिन उसने भी कुछ नहीं बताया. इसके बाद बेटे ने हैदराबाद के चिलकालुगुडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसी बीच पता चला कि एक महिला बेहोशी की हालत में महबूबनगर में मिली है. पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई.
दी थी जान से मारने की धमकी