पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं.
पिंपरी-चिंचवड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे-मुंबई राजमार्ग पर रावेत इलाके में एक निजी बस सुबह करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक से टकरा गई. बस लातूर से मुंबई जा रही थी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.