दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्डों पर ड्रग्स तस्करी के लगे आरोप - karnataka cm security constables drugs racket

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के दो सुरक्षा गार्डों पर ड्रग्स तस्करी के आरोप लगे हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने ड्रग्स तस्करी के आरोप स्वीकार किए हैं.

accused police karantaka cm security officers
आरोपी पुलिस कर्मी कर्नाटक सीएम के सुरक्षा गार्ड

By

Published : Jan 18, 2022, 6:23 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास पर सुरक्षा अधिकारियों के रूप में प्रतिनियुक्त दो पुलिस कांस्टेबलों को कथित तौर पर ड्रग रैकेट चलाने और बेंगलुरु में गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान शिवकुमार और संतोष के तौर पर की गई है. वे कोरमंगला थाने से जुड़े हैं. मुख्यमंत्री का आवास आरटी नगर में पड़ता है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने नशा तस्करों से नशीला पदार्थ हासिल कर ग्राहकों को बेचा है. आरोपियों ने बचने के लिए या फिर किसी को भी संदेह न हो, डंजो के माध्यम से ड्रग्स बरामद किया था. हालांकि, नशीला पदार्थ लेने के दौरान भुगतान को लेकर उनका ड्रग तस्करों से विवाद हो गया. शक होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को सीएम बोम्मई के आवास के पास गांजा का पार्सल पहले ही मिल चुका था.

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि अमजद खान और अखिल राज ने दो मोस्ट वांटेड ड्रग पेडलर्स से उन्होंने खरीदारी की थी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दो नशा तस्करों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें :Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, IB अलर्ट

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details