देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी वो हर पैंतरा अपना रही है, जिससे बड़ी संख्या में जनता का वोट मिल सके. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में उत्तराखंड के दो महान हस्तियों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के पटपड़गंज में लोक गायक हीरा राणा सिंह और शहीद केसरी चंद के नाम पर सड़क का नामकरण किया. पटपड़गंज विधानसभा में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग रहते हैं.
पढ़ें :उत्तराखंड में केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा, छह महीने में एक लाख नौकरी और हर महीने सबको 5 हजार का भत्ता
वेस्ट विनोद नगर में दो सड़कों का नामकरण करने के साथ ही सिसोदिया ने कहा हीरा सिंह राणा की कविताएं आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगी, उन्होंने जो लिखा है वह देश के काम आने वाला है. उनके गीत कुमाऊं के सौंदर्य के साथ-साथ पहाड़ों के संघर्षों का चित्र प्रस्तुत करते हैं.
उत्तराखंड से पलायन का मुद्दा उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से बड़ी प्रखरता से उठाया है. उनके गीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देंगे. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को फक्र होगा कि हमारे बीच ऐसे महाकवि रहते थे.