बीड:महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल दो सेवानिवृत्त अधिकारियों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कृषि विभाग के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों सहित दो मौजूदा अधिकारी शामिल हैं. आरोपी शिवाजी शंकरराव हजारे अंबाजोगई निवासी व विजय कुमार अरुण भटाने, पांडुरंग जगन्नाथ जंगमे, अमोल मारोतीराव कराड निवाली परली हैं.
हजारे और भटाने सेवानिवृत्त तालुका कृषि अधिकारी हैं जबकि कराड और जंगमे वर्तमान में कृषि सहायक के रूप में कार्यरत हैं. 2018 में परली जलसंपदा शिवर योजना में कदाचार का मामला सामने आया है. जिसमें करीब दो करोड़ रुपये के घोटाले में अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. परली नगर थाने में अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामले में अभी तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बाकी फरार चल रहे है.