मुंबई:देश में लगातार नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सोमवार को नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म की दो घटनाएं सामने आईं. एक घटना में जहां 24 वर्षीय लड़के पर एक 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है. वहीं दूसरी घटना में एक 62 साल के बुजुर्ग पर 13 वर्षीय लड़की का दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
दरअसल, नागपुर में कपिल नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में यह घटना अप्रैल में घटी, जहां एक विवाहिता डिलीवरी के लिए अपने मायके आई थी. विवाहिता की 13 वर्षीय बेटी अपने नाना के बगल में सो रही थी. इस दौरान विवाहिता ने अपने ही पिता को अपनी बेटी का यौन शोषण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा. जब उसने यह बात परिवार वालों को बताई तब लोगों ने परिवार की इज्जत का हवाला देते हुए चुप रहने को कहा. लेकिन महिला अपने ही पिता द्वारा अपनी बेटी से दुष्कर्म की बात से परेशान हो उठी और सोमवार को कपिल नगर पुलिस स्टेशन में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.