दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे के 2 कर्मचारी ही ट्वीट कर रेल मंत्रालय को भेजते थे ट्रेन में बम होने की सूचना, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप - Indore train bom blast news

इंदौर की रेलवे पुलिस ने ऐसे दो ऐसे रेलवे के ठेका कर्मचारियों को पकड़ा है, जो छुट्टी लेने के लिए ट्रेन में बम होने का ट्वीट रेल मंत्रालय को करते थे. जब एक के बाद एक ऐसे 3 ट्वीट किए गए तो रेलवे पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. काम के बीच छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण दोनों ऐसी हरकत करते थे. (Two railway contract workers arrest) (Information about bomb in train on Twitter)

Information about bomb in train on Twitter
ठेका कर्मी ही देते थे ट्रेन में बम होने की सूचना

By

Published : May 20, 2022, 7:31 PM IST

इंदौर।ट्रेन में बम की झूठी सूचना ट्वीटर पर देने वाले रेलवे के दो ठेका कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.इंदौर रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया प्रमोद पिता विनोद माली 25 साल निवासी मुंबई और मिलन पिता संत लाल रजक 44 साल निवासी सांताक्रुज मुंबई दोनों रेलवे के ठेका कर्मचारी हैं. इन दोनों ने गोरखपुर- बांद्रा एक्सप्रेस में 18 मई को बम होने की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना पर तत्काल जीआरपी, आरपीएफ, सिटी पुलिस तथा डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम द्वारा उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन की चेकिंग की गई. इस दौरान कोई बम तो नहीं मिला लेकिन जब इसी तरह की सूचनाएं ट्वीट के जरिए रेल मंत्रालय को भेजी जाती रहीं तो इंदौर रेलवे पुलिस समेत उज्जैन रेलवे पुलिस की टीम ने डिटेक्टिव और सागर यूनिट को सक्रिय किया गया.

ठेका कर्मी ही देते थे ट्रेन में बम होने की सूचना

दोनों मिलकर करते थे ट्वीट :मिलन रजक के इस ट्वीट की पड़ताल की गई पता चला दो लोग मिलकर ऐसे ट्वीट कर रहे थे. दोनों आरोपियों ने कई बार ट्रेन में सूरत, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के बांदा और महाराष्ट्र में ट्रेन में बम की सूचना लगातार रेल मंत्रालय व आरपीएफ को दी. इसके बाद इन दोनों आरोपियों को 3 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी. हालांकि जीआरपी इंदौर टीम ने दोनों को ट्रेस करके गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पता चला कि ऐसे ट्वीट मिलन रजत द्वारा प्रमोद के मोबाइल से किए जाते थे.

ठेका कर्मी ही देते थे ट्रेन में बम होने की सूचना
ठेका कर्मी ही देते थे ट्रेन में बम होने की सूचना

सरपंच का अजीब फरमान: 16 साल के नाबालिग की जबरन 32 वर्षीय महिला से करा दी शादी

गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को डेढ़ घंटा लेट कराते थे :ट्वीट के जरिए ट्रेनों में बम रखे होने की सूचना दी जाती थी. बताया जाता है कि दोनों रेलवे में ठेका कर्मचारी हैं, जो सफाई का काम करते हैं, लेकिन दोनों को ही अपने घर परिवार से मिलने का टाइम बहुत कम मिल पाता था. इसलिए दोनों गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को एक से डेढ़ घंटा लेट कराते थे. ऐसा कराने से इन्हें सफाई के लिए अगली आने वाली पश्चिम एक्सप्रेस तक नहीं बिठाए जा सके और शाम को ड्यूटी पर रवाना किया जा सके. (Two railway contract workers arrest) (Information about bomb in train on Twitter)

ABOUT THE AUTHOR

...view details