मथुरा :घनेकोहरे के बीच सोमवार की तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर राया कट के पास सवारियों से भरी दो निजी बसों में टक्कर हो गई. हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए. इनमें कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है. चीख-पुकार मचने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा रहा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के पास माइल स्टोन-110 राया कट है. सोमवार की तड़के दो निजी बसें यूपी 17 ए टी 0305 और यूपी 75 बीटी 3034 घने कोहरे के बीच आपस में टकरा गईं. दोनों बसें नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी. दोनों बसों में सवार करीब 40 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को वाहनों से बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.