पलक्कड़ (केरल) : केरल के पलक्कड़ जिले में मुट्टीकुलंगरा पुलिस शिविर के पास बृहस्पतिवार को धान के खेत में दो पुलिसकर्मी मृत पाए गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहनदास और अशोकन के रूप में हुई है, दोनों हवलदार थे और शिविर में तैनात थे.
उन्होंने बताया कि दोनों कल रात से लापता थे, ड्यूटी पर भी नहीं थे. हवलदारों का पता लगाने के लिए पहले से ही जांच चल रही थी. पुलिस के मुताबिक मौत का कारण करंट लगना हो सकता है, क्योंकि शवों पर जलने के निशान पाए गए हैं.