चेन्नई : तमिलनाडु के मयिलादुथुराई के निकट सेंथनकुडी गांव में कथित तौर पर अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बीमार हो गए. पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक पांच लोगों ने शनिवार को अवैध शराब पी ली थी. जब वे अपने-अपने घर पहुंचे, तो दो लोगों ने आंखों में तेज जलन की सूचना दी और जल्द ही उन्हें देखने में दिक्कत होने लगी.
उनमें से एक को मायिलादुथुराई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां भर्ती होने के कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति ने अपने घर पर ही दम तोड़ दिया.