दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत, तीन बीमार - अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत

तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में थित तौर पर अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बीमार हो गए.

अवैध शराब
अवैध शराब

By

Published : May 31, 2021, 2:08 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मयिलादुथुराई के निकट सेंथनकुडी गांव में कथित तौर पर अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बीमार हो गए. पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक पांच लोगों ने शनिवार को अवैध शराब पी ली थी. जब वे अपने-अपने घर पहुंचे, तो दो लोगों ने आंखों में तेज जलन की सूचना दी और जल्द ही उन्हें देखने में दिक्कत होने लगी.

उनमें से एक को मायिलादुथुराई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां भर्ती होने के कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति ने अपने घर पर ही दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों ने आंखों से दिखाई नहीं देने की शिकायत की और उन्हें उसी अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया. एक अन्य व्यक्ति को भी बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें - जीएसटी बैठक : गोवा और तमिलनाडु के मंत्रियों के बीच टकराव

पुलिस ने कहा कि जांच में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने शराब पी थी अथवा किसी अन्य रासायनिक पदार्थ का भी सेवन किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details