नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह और खेम प्रीत सिंह के रूप में की गई है. मनिंदरजीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है, जबकि खेम प्रीत सिंह स्वरूप नगर का रहने वाला है.
इनकी गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 14 आरोपी लाल किला हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
क्राइम ब्रांच के अनुसार मनिंदरजीत सिंह डच नेशनल है और वह यूके में रहता है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि वह आईजीआई एयरपोर्ट से बाहर भागने की फिराक में है.
गिरफ्तारी के डर से उसने अपने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे और वह भागने की कोशिश कर रहा था. उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. वह पहले भी दो आपराधिक वारदातों में शामिल रह चुका है.
पढें : लाल किला हिंसा मामले में दो और आरोपी मोहिंदर, मंदीप जम्मू से गिरफ्तार
वहींं दूसरे आरोपी खेम प्रीत सिंह पर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज है. वह घटना के समय पुलिसकर्मियों पर वार कर रहा था.