दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tanjore News: तंजौर में नकली शराब पीने से दो लोगों की मौत, आत्महत्या या कत्ल? - Traces of cyanide present in the body

तंजौर में नकली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पता चला है कि दोनों के शरीर में साइनाइड के अंश मौजूद थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 7:17 PM IST

तंजौर: तंजौर जिले के कीझा अलगम में एक सरकारी शराब की दुकान (TASMAC) चलाई जाती है और तस्मक शराब की दुकान के पास एक बार भी है. सूत्रों के अनुसार, कुप्पुसामी (68) और विवेक (36) नाम के दो लोगों ने बार में शराब पी थी, कुछ मिनटों के बाद ही दोनों ही जमीन पर गिर पड़े और कुप्पुसामी की अचानक मौत हो गई. वहीं विवेक की हालत गंभीर थी. विवेक को तंजौर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने शराब की दुकान को सील कर दिया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तंजौर के जिला कलेक्टर दिनेश ओलिवर पोनराज मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों की जांच की. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद जिला कलेक्टर दिनेश ओलिवर पोनराज ने कहा कि दोनों के शरीर में साइनाइड के अंश पाए गए हैं. कलेक्टर ने यह भी कहा कि दोनों मृतकों के अन्य जांच के लिए रिपोर्ट फॉरेंसिक कार्यालय को साझा की गई है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को शराब बेचने वाले कर्मचारी से पूछताछ की.

पुलिस को संदेह है कि दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की है या किसी ने शराब में साइनाइड मिला कर उन्हें मारने की कोशिश की है. क्योंकि पुलिस का कहना है कि मृतक विवेक का कोई पारिवारिक विवाद था और वह अलग रहता था. इसलिए पुलिस को शक था कि विवेक आत्महत्या का प्रयास कर सकता है. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है.

यह भी पढ़ें:मोबाइल छीन रहा आपके बच्चों की आवाज, आखिर क्यों छोटी सी उम्र में गुमसुम हो रहे बच्चे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details