दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऐसी भी क्या जिद, जो जान पर पड़ जाए भारी

सवाईमाधोपुर में लगातार बारिश होने से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में सावधानी रखने के बजाय लोग लापरवाही बरत रहे हैं. शेरपुर खिलचीपुर स्थित एक नाले के पास दो लोग सड़क पार करने पर उतारू हो गए, लेकिन पानी के बहाव के आगे उनकी एक नहीं चली और सैकड़ों लोगों की आंखों के सामने देखते ही देखते दोनों पानी में बह गए.

सवाईमाधोपुर
सवाईमाधोपुर

By

Published : Jul 19, 2021, 6:25 PM IST

सवाई माधोपुर : जिले में रविवार रात से लगातार बरसात का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं. नालों में खतरनाक बहाव के बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लापरवाही का ऐसा ही नजारा शेरपुर-खिलचीपुर के पास देखने को मिला. जहां दो लोग सड़क पार करने के दौरान नाले में बह गए. गनीमत रही कि कुछ लोगों ने दोनों को बचा लिया. जिससे उनकी जान बच गई.

मानसून के सक्रिय होने से सवाई माधोपुर में लगातार बारिश हो रही है. जिससे सभी नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जहां जिले के शेरपुर खिलचीपुर स्थित नाला इन दिनों तेज गति से बह रहा है. वहां जाना या फिर वहां से रास्ता पार करना खतरे से खाली नहीं है.

पानी के बीच अटकी सांस.

बावजूद इसके सोमवार को लापरवाही या फिर यूं कहें कि बिना जान की परवाह किए दो लोग सड़क पार करने पर उतारू हो गए, लेकिन पानी के बहाव के आगे उनकी एक नहीं चली और सैकड़ों लोगों की आंखों के सामने देखते ही देखते दोनों पानी में बह गए. पानी के तेज बहाव के चलते किसी की भी हिम्मत उन्हें बचाने की नहीं हुई, लेकिन गनीमत रही कि पानी के बहाव के साथ कुछ आगे जाकर पानी कम हुआ, जिसके बाद लोगों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

बता दें कि सवाई माधोपुर में बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया है. गली मोहल्लों में हर तरफ पानी ही पानी है. वहीं शहर के बीचोंबीच बहने वाला लटिया नाला उफान पर है. जिसकी वजह से शहर में हालात बिगड़ने की स्थिति पैदा होने लगी है. जिला मुख्यालय पर कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं हैं. पुराने शहर में मुख्य बाजार में घुटनों से ऊपर पानी बह रहा है. बजरिया में कलेक्ट्रेट में भी करीब दो फिट पानी है. वहीं रणथंभौर अभ्यारण से होकर गुजरने वाले टोंक चिरगांव नेशनल हाइवे 552 रणथंभौर के नालों में उफान आने के चलते बाधित हो गया है.

पढ़ेंःदिल्ली की सड़कें हैं या स्वीमिंग पूल, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details