चाईबासा : झारखंड में टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस से दो यात्रियों को फेंक दिया गया, जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा यात्री गंभीर रूप से घायल है. घायल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टिटलागढ़ से हावड़ा जा रही इस्पात एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में ढुलू सरदार नामक यात्री सफर कर रहा था. ढुलू सरदार चक्रधरपुर टोकलो थाना क्षेत्र के भरनिया गांव का रहने वाला है, जो ओडिशा के झारसुगड़ा से यहां चक्रधरपुर आ रहा था. इस बीच अन्य कुछ यात्रियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद यात्रियों ने एक व्यक्ति को ट्रेन में ही पीटना शुरू कर दिया. इस बीच दुलू सरदार भी बीच बचाव करने लगा तो उसकी भी धुनाई हो गई.
बात इतनी बढ़ गई कि एक शख्स को लोगों ने चक्रधरपुर लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच मुरहतु गांव के पास 319/25 डाउन लाइन पर फेंक दिया. जिससे वह सामने से आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन से कुचला गया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक मरने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. बाद में यात्रियों ने ढुलू सरदार को भी ट्रेन से फेंक दिया, लेकिन जब वह ट्रेन से गिरा उस समय गाड़ी काफी धीमी गति से चल रही थी. लेकिन गिट्टियों पर गिरने से उसके सिर, पैर और हाथ में चोट लगी है.