दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

People Thrown From Running Train: चलती ट्रेन से दो यात्रियों को फेंका, एक की मौत - chaibasa news

झारखंड के चाईबासा में चलती ट्रेन से दो यात्रियों को फेंक दिया गया. जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 12, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:26 PM IST

चाईबासा : झारखंड में टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस से दो यात्रियों को फेंक दिया गया, जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा यात्री गंभीर रूप से घायल है. घायल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टिटलागढ़ से हावड़ा जा रही इस्पात एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में ढुलू सरदार नामक यात्री सफर कर रहा था. ढुलू सरदार चक्रधरपुर टोकलो थाना क्षेत्र के भरनिया गांव का रहने वाला है, जो ओडिशा के झारसुगड़ा से यहां चक्रधरपुर आ रहा था. इस बीच अन्य कुछ यात्रियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद यात्रियों ने एक व्यक्ति को ट्रेन में ही पीटना शुरू कर दिया. इस बीच दुलू सरदार भी बीच बचाव करने लगा तो उसकी भी धुनाई हो गई.

बात इतनी बढ़ गई कि एक शख्स को लोगों ने चक्रधरपुर लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच मुरहतु गांव के पास 319/25 डाउन लाइन पर फेंक दिया. जिससे वह सामने से आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन से कुचला गया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक मरने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. बाद में यात्रियों ने ढुलू सरदार को भी ट्रेन से फेंक दिया, लेकिन जब वह ट्रेन से गिरा उस समय गाड़ी काफी धीमी गति से चल रही थी. लेकिन गिट्टियों पर गिरने से उसके सिर, पैर और हाथ में चोट लगी है.

ये भी पढ़ेंःRoad Accident In Palamu: पलामू के लिए हादसों के नाम रहा रविवार, दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाों में दो लोगों की मौत

चक्रधरपुर रेल मंडल में घटना के बारे में खबर आग की तरह फैल गई. इधर, ट्रेन टाटानगर स्टेशन पहुंचते ही सारे आरोपी भाग निकले. सोनुआ थाना प्रभारी सोहनलाल ने तत्काल एंबुलेंस को घटनास्थल भेजा. और घायल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता और पूर्व वार्ड परिषद दिनेश जाना अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और अब घायल के प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था करा रहे हैं. चक्रधरपुर थाना पुलिस ने भी अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान दर्ज किया है.

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details