मैसूरु/शिवमोगा :देश में कोरोना महामारी का प्रकोप चरम पर है. कोई भी राज्य इससे अछूता नहीं है. कर्नाटक के हाल भी किसी से छिपे नहीं हैं. यहां हर दिन मौत का ग्राफ आसमान छू रहा है.
ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना शहर में घटी. बता दें, अस्पताल में बेड नहीं मिलने से मरीज की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान केआर नगर तालुक के मिरल गांव के निवासी श्रीकांत (34) के रूप में की गई है.
जैसा कि परिजनों ने बताया कि घर में पेंटिंग करते समय श्रीकांत अचानक सीढ़ी से गिर गए. सीढ़ी से गिरने से श्रीकांत के हाथ समेत कई जगह गंभीर चोटें आईं.
परिजन उन्हें किसी तरह अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन किसी भी अस्पताल में बेड खाली न मिलने से उनकी मौत हो गई.