जयपुर.राजधानी की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट से विदेश जा रहे 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस ने पार्थ पटेल और अर्थ पटेल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से फर्जी पासपोर्ट और USA डॉलर बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. इन्होंने दिलीप और संजीव के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. दोनों यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट से दुबई होते हुए उज्बेकिस्तान जाना चाह रहे थे. मामले की जांच एयरपोर्ट थाना अधिकारी ममता मीणा कर रही है.
एयरपोर्ट थाना अधिकारी ममता मीना के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 अक्टूबर को दो भारतीय यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट G-9 436 से दुबई होते हुए उज्बेकिस्तान जाना चाह रहे थे. काउंटर पर पासपोर्ट की तहकीकात करने पर पाया गया कि पंजाब निवासी संजीव कुमार का पासपोर्ट नंबर Y6690101 जालंधर, पंजाब से जारी किया गया था. पासपोर्ट के फर्जी होने की संभावना होने पर जांच पड़ताल की गई. पूछताछ के दौरान यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. यात्री की ओर से पंजाब के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. पूछताछ में सामने आया कि यात्री के पास उसके पुराने पासपोर्ट की छाया प्रति उपलब्ध थी, जिसमें उसका नाम अर्थ पटेल निवासी गुजरात था. पासपोर्ट अहमदाबाद से जारी किया गया था. जारी करने की तारीख 24 जनवरी, 2012 थी.