दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: फर्जी पासपोर्ट से विदेश जा रहे 2 यात्री गिरफ्तार, उज्बेकिस्तान जाना चाहते थे दोनों

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों फर्जी पासपोर्ट से दुबह होते हुए उज्बेकिस्तान जाना चाह रहे थे.

two passengers arrested at Jaipur Airport
फर्जी पासपोर्ट से विदेश जा रहे 2 यात्री गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 7:05 PM IST

जयपुर.राजधानी की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट से विदेश जा रहे 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस ने पार्थ पटेल और अर्थ पटेल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से फर्जी पासपोर्ट और USA डॉलर बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. इन्होंने दिलीप और संजीव के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. दोनों यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट से दुबई होते हुए उज्बेकिस्तान जाना चाह रहे थे. मामले की जांच एयरपोर्ट थाना अधिकारी ममता मीणा कर रही है.

एयरपोर्ट थाना अधिकारी ममता मीना के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 अक्टूबर को दो भारतीय यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट G-9 436 से दुबई होते हुए उज्बेकिस्तान जाना चाह रहे थे. काउंटर पर पासपोर्ट की तहकीकात करने पर पाया गया कि पंजाब निवासी संजीव कुमार का पासपोर्ट नंबर Y6690101 जालंधर, पंजाब से जारी किया गया था. पासपोर्ट के फर्जी होने की संभावना होने पर जांच पड़ताल की गई. पूछताछ के दौरान यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. यात्री की ओर से पंजाब के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. पूछताछ में सामने आया कि यात्री के पास उसके पुराने पासपोर्ट की छाया प्रति उपलब्ध थी, जिसमें उसका नाम अर्थ पटेल निवासी गुजरात था. पासपोर्ट अहमदाबाद से जारी किया गया था. जारी करने की तारीख 24 जनवरी, 2012 थी.

पढ़ें:रिटायर्ड कर्नल के साथ फर्जीवाड़ा और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले तीन गिरफ्तार

वहीं दूसरे यात्री दिलीप कुमार का पासपोर्ट जालंधर, पंजाब से 5 सितंबर, 2023 को जारी किया गया था. यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट से दुबई होते हुए उज्बेकिस्तान जाना चाहता था. पूछताछ में यात्री का नाम पार्थ पटेल बताया. दोनों यात्रियों के वर्तमान जारी पासपोर्ट फर्जी पाए गए. दोनों ने इमिग्रेशन डिपार्टमेंट में जाली दस्तावेजों के आधार पर यात्रा करने का प्रयास किया है. पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी और धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details