अमृतसर/तरनतारन:पंजाब में सीमावर्ती इलाकों से लगातार पाकिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देने वाले ड्रोन बरामद हो रहे हैं. ताजा मामले की बात करें तो एक बार फिर अमृतसर और तरनतारन के गांवों में दो अलग-अलग जगहों पर 2 पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए गए हैं. ये ड्रोन 6 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किए.
बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन ऑपरेशन चलाया था. इसी बीच अमृतसर जिले के गांव रतन खुर्द के पास के इलाके में पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुस रहे एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनाई दी. मौके पर जवानों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान एक खेत से बैटरी सहित एक ड्रोन बरामद किया गया.
एक ही दिन बरामद हुए दोनों ड्रोन: पहला ड्रोन अमृतसर में और दूसरा ड्रोन तरनतारन के राजोके में बरामद किया गया. ड्रोन गतिविधि की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने राजोके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान ड्रोन बरामद हुआ.