अमृतसर : भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को प्रतिबंधित पदार्थों के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ के जवानों ने गत 12 मार्च को अमृतसर सेक्टर में सीमा पर तारबंदी के आगे कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि जवानों ने देखा कि गेहूं की फसल के बीच से होते हुए दो व्यक्ति सीमा पर लगाए गए कंटीले तार की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने उन्हें ललकारा और पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से पीले कपड़े में लपेटा गया 2.76 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ और अन्य चीजें बरामद की गईं.
इससे पहले बीएसएफ की टीम ने कुछ दिनों पहले ही भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर कार्रवाई में पीले रंग के चार और काले रंग के एक संदिग्ध पैकेट को बरामद किए थे है, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ मिले थे. बताया गया था कि फिरोजपुर सेक्टर एरिया में सतर्क FWD सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से भारत आने वाली संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की भनभनाहट सुनी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए BSF के अलर्ट जवानों ने प्रदीप्त बम की सहायता से रोशनी करते हुए फायरिंग कर ड्रोन को नीचे गिरा दिया.