श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आतंकी संगठनों के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. आरोपियों के तार किस से आतंकी संगठन से जुड़े थे इसका पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल में दो एक्टिव ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया. उनके घरों की तलाशी के दौरान चार हथगोले, 90 एके की गोलियां और अन्य गोला-बारूद बरामद किए. पुलिस उससे पूछताछ कर हाल की घटनाओं में उनकी भूमिका का पता लगाने की कोशिश में जुटी है. आरोपियों ने आतंकी संगठनों को किस तरह मदद की इसके बारे में जानने की कोशिश कर रही है.
सेना इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश में एलर्ट है. हाल के दिनों में दो मुठभेड़ों में 10 जवान शहीद हो गए थे. इन घटनाओं के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुठभेड़ स्थलों का दौरा किया और सेना के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल और पुलिस आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलेरेंस की नीति अपना रही है.
ये भी पढ़ें- Lone wolf terrorist: अकेला आतंकी जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती
पूरे राज्य में अलग-अलग टुकड़ियां बना कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. सेना ने खुफिया तंत्र का एक विशाल नेटवर्क स्थापित कर लिया है. इसकी मदद से आतंकवादियों की स्थिति की सटीक जानकारी मिल जाती है. सरकार केंद्र शासित प्रदेश में युवाओं की सोच में बदलाव लाने के लिए व्यापक स्तर पर कोशिश कर रही है. तरह-तरह की योजनाएं लागू की गई है. युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इन सबका परिणाम है कि राज्य में आतंकी घटनाओं में कमी आई है.