भोपाल : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron variant in MP) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में ओमीक्रोन के दो संदिग्ध (Two Omicron suspects in MP) मरीज मिले हैं, उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है.
बता दें, बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं, जबकि 19 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. पिछले 24 घंटे में 53,556 सैंपल लिए गए हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 00.4% है, जबकि रिकवरी रेट 98.6%.
इंदौर में विदेश से लौटे 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बने हुए हैं. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को राज्य में कुल 20 नए कोरोना मरीज सामने आए. इनमें इंदौर से सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से छह कोरोना संक्रमित विदेश यात्रा से लौटे थे. इनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है.इससे पहले रविवार को भी विदेश यात्रा से लौटे छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में विदेश यात्रा से इंदौर लौटे अब तक कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.