लखनऊ : राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बीते दिनों अयोध्या का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहीं निर्माण कार्यों में लापरवाही पाई थी. इसके बाद इस बात की रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई थी, जिसको लेकर हुई कार्रवाई में अयोध्या में राम जन्मभूमि पथ बनाने में यूपी राजकीय निर्माण निगम के इंजीनियरों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. कैनोपी के लिए महीना भर से गड्ढे खुदे होने के बावजूद काम शुरू नहीं किया गया है. इसी तरह की हीलाहवाली के और भी मामले पाए जाने के बाद राम जन्मभूमि पथ के निर्माण में ढिलाई करने पर दो अफसर हटाए गए. प्रोजेक्ट मैनेजर और जीएम को अयोध्या से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया है. दोनों को आरोप पत्र भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : अयोध्या के राम मंदिर के साथ हनुमान गढ़ी भी संवारी जा रही, ये सुविधाएं बढ़ रहीं यह भी पढ़ें : Watch: अब ऐसा दिखने लगा है निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर, आप भी देखें वीडियो |
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पथ पर कैनोपी बननी है. यह काम राजकीय निर्माण निगम को दिया गया है. अजय मिश्र जनरल मैनेजर जबकि, अनूप शुक्ल प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर यह काम देख रहे थे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति के महासचिव नृपेंद्र मिश्र 9 सितंबर को अयोध्या पहुंचे थे. कैनोपी समेत कई कार्यों की रफ्तार धीमी पाए जाने पर उन्होंने दोनों अफसरों को बुलाकर देरी की वजह पूछी थी. संतोषजनक जवाब न मिलने पर नृपेंद्र मिश्र ने नाराजगी जताई थी.