मुंबई (महाराष्ट्र):आगामी 25 अक्टूबर को ये पहला मौका नहीं होगा, जब IPL को आठ से बढ़ाकर 10 टीमों का किया जा रहा है. इससे पहले साल 2011 में भी इसे 10 टीमों का किया गया था. तब कोच्चि (कोच्चि टस्कर्स केरला) और पुणे (सहारा पुणे वॉरियर्स) से दो टीमें जोड़ी गई थीं, लेकिन अगले तीन सीजन के भीतर ही दोनों टीमें बंद हो गईं और IPL फिर आठ टीमों पर लौट आया.
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई को कम से कम 5 हजार करोड़ रुपए का लाभ होगा. क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखा रही हैं. पता चला है कि सालाना 3 हजार करोड़ रुपए या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: बिग मैन किरोन पोलार्ड का चौंकाने वाला रिकॉर्ड
नई टीमों की जो जगहें होंगी, उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे शामिल हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं. क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है. दो नई टीमों के लिए अडाणी ग्रुप, आरपीजी संजीव गोयनका ग्रुप, फार्मा कंपनी टोरेंट और एक मशहूर बैंकर का नाम चल रहा है.
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: KKR ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, सुनील नारेन का शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान करने के बाद बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स के लिए भी टेंडर जारी करेगा. इसके तहत साल 2023 से 2027 की अवधि के लिए मीडिया राइट्स दिए जाएंगे. आईपीएल के राइट्स के लिए काफी मुकाबला होता है और जमकर पैसे खर्च किए जाते हैं.