दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में 14 लाख के दो नक्सली मारे गए - two naxalites worth rs 14 lakh killed in an encounter in gadchiroli

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोरचुल के जंगलों में 50 से ज्यादा नक्सलवादी एकत्र हैं. उन्होंने बताया कि सी-60 कमांडो की टीम, गढ़चिरौली पुलिस का विशेष दस्ता और अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो नक्सलवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दीं.

14 लाख के दो नक्सली मारे गए
14 लाख के दो नक्सली मारे गए

By

Published : May 14, 2021, 4:13 AM IST

नागपुर:महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सलवादी मारे गए. एक अधिकारी ने बताया कि धनोरा तहसील के सवरगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब छह बजे मुठभेड़ हुई.

नक्सलियों से बरामद हथियार

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोरचुल के जंगलों में 50 से ज्यादा नक्सलवादी एकत्र हैं. उन्होंने बताया कि सी-60 कमांडो की टीम, गढ़चिरौली पुलिस का विशेष दस्ता और अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो नक्सलवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दीं.

बरामद सामान

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद नक्सलवादी वहां से फरार हो गए. मौके से पुलिस को राजा उर्फ रमसाई रोहारू मंडावी (33) और रनिता उर्फ पुनिता चिपलुराम गावडे (28) के शव मिले हैं. दोनों पर क्रमश: 12 लाख और दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. अधिकारी ने बताया कि मोरचुल गांव का रहने वाला मंडावी माओवादियों के टिपागड एरिया कमेटी के प्लाटून संख्या 15 का कमांडर था और उसके खिलाफ हत्या सहित कुल 44 मामले दर्ज थे.

बरामद सामान

पढ़ें:कोरोना इफेक्ट : केरल की जेलों में बंद कैदी पैरोल पर किए जा रहे रिहा

गोयल ने बताया कि बोतेझारी गांव की रहने वाली गावडे कासनसूर स्थानीय संगठन दस्ते की सदस्य थी और उसके खिलाफ नौ मामले दर्ज थे. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक एसएलआर राइफल, 8 एमएम राइफल, कूकर बम, आईईडी, अन्य सामग्री बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details