सरायकेला: जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बीती रात पुलिस ने कुचाई नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा दस्ते के साथ हुए मुठभेड़ में माओवादी दस्ते के दो सदस्यों को मार गिराया है (Two Naxalites killed in encounter in Seraikela).
सरायकेला के कुचाई में एनकाउंटर, दो नक्सली ढेर
सरायकेला के कुचाई में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात घोर नक्सल प्रभावित कुचाई क्षेत्र में जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें नक्सली अनल दा दस्ते के साथ पुलिस की घंटों मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस ने दस्ते के 2 माओवादियों को मार गिराया है. इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. मौके से पुलिस ने दो एसएलआर राइफल के साथ कुछ और हथियार बरामद किए हैं. मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा की गई है.
हालांकि मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन और जिला पुलिस को भारी पड़ता देख अनल दा का दस्ता मुठभेड़ स्थल से भाग खड़ा हुआ. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि एक करोड़ के इनामी अनल दा के दस्ते के साथ झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवानों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में जहां 2 नक्सली मारे गए हैं. वहीं पूरे कैंप को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. कोबरा बटालियन और जिला पुलिस द्वारा कुचाई के घोर नक्सल क्षेत्र में बीती रात हुए मुठभेड़ की घटना के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया है जो अभी भी जारी है.