जमुई:बिहार में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान (Campaign Against Naxalites) चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (Search Operation Against Naxalites) चलाया गया. जिसमें 25 लाख का इनामी नक्सली करुणा दी और साढ़े 15 लाख का इनामी नक्सली पिंटू राणा को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस ने मौके से एके-47, एसएलआर और भारी मात्रा में जिंदा गोली भी बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों की तलाश पुलिस को काफी समय से थी.
ये भी पढ़ें-एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाने वालों में संलिप्त नक्सली गिरफ्तार, चीनी AK-56 भी बरामद
जमुई में नक्सलियों के विरूद्ध अभियान: जमुई एसपी शौर्य सुमन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर के पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी करूणा दी और पिंटू राणा के हार्डकोर सदस्यों का दस्ता अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर किसी गंभीर बड़ी धटना को अंजाम देने के लिए गया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में एक विषेश अभियान दल का गठन किया गया और त्वरित कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया गया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सली गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि गठित टीम के द्वारा गिद्धेश्वर के पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च के दौरान स्पेशल ऐरिया कमेटी मेंबर 25 लाख का इनामी करूणा दी और जोनल कमांडर पिंटू राणा (जिसपर झारखंड सरकार द्वारा 15 लाख और बिहार सरकार के द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित) की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के निशानदेही पर गिद्धेश्वर पहाड़ और जंगली क्षेत्र में एसटीएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, कोबरा जिला बल के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए एक AK 47, एक एसएलआर, AK-47 का 159 गोली और एसएलआर का 88 गोली बरामद किया गया.